कोरोना कर्फ्यू में सख्त पुलिस, 1494 लोगों को बाउंडओवर, 38 को भेजा जेल

Published on -
cg POLICE

गुना, संदीप दीक्षित। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. (Collector Frank Noble A.) ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं। जो व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाया जाये उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 1 से 26 मई के दौरान पुलिस प्रशासन ने 1494 व्यक्तियों को बाउंडओवर, 38 को भेजा जेल भेजने की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े:-शिवपुरी : पुलिस के हत्थे चढ़ा स्थाई वारंटी, चोर गिरोह भी गिरफ्तार

डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 मई से 26 मई 2021 के दौरान धारा 116, 107 के 119 प्रकरणों में बाउंड ओवर की कार्रवाई करते हुए 1494 व्यक्तियों को बाउंड ओवर किया है। इसी प्रकार धारा 151 में 168 व्यक्तियों को बाउंड ओवर किया गया है, 38 को जेल भेजा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ द्वारा धारा 110 के तहत एक व्यक्ति पर कार्रवाई की गयी है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू दौरान घरों से न निकलें, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो तो 1075 कंट्रोल रूम और सभी नगर पालिकाओं तथा तहसीलों में बनाये गये कंट्रोल रूम, ग्राम पंचायत सचिव आदि से संपर्क कर सकते हैं।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News