गुना : ओला प्रभावित फसलों का दौरा करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, सही सर्वे होगा और सही मुआवजा मिलेगा

गुना, संदीप दीक्षित। जिले में ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने ऐलान किया है कि फसलों के मुआवजा सूची का वाचन ग्राम पंचायत में ही किया जाएगा। साथ ही किसानों द्वारा सर्वे में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर भी प्रदुम्न सिंह तोमर ने दावा किया कि उन्होंने खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है, सर्वे होने के बाद खुद रिपोर्ट देंगे। आरोप-प्रत्यारोप से बचने के लिए प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाएगी। प्रभारी मंत्री तोमर ने गुना में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की बात भी स्वीकारी है। आगे उन्होंने जिला अस्पताल गुना का भी निरीक्षण किया और यहां कोरोना से बचने के लिए किए इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर की। प्रदुम्न सिंह तोमर अस्पताल की फीवर क्लीनिक और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने भी पहुंचे।

यह भी पढ़े… Bhopal Corona : निजी अस्पतालों को मिली कोरोना इलाज की सशर्त परमिशन, तय हुए इलाज के रेट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”