गुना, संदीप दीक्षित। शनिवार को गुना क्षेत्र से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर कांच के डब्बों के नीचे दबकर मारा गया। सूत्रों के मुताबिक मृतक ट्रांसपोर्ट से गोदाम पर कांच पहुंचाने गया था, जिस बीच उसकी मृत्यु हो गई। घटना के तुरंत बाद मृतक के साथी कर्मचारी मौके से भाग गए। मिली जानकारी के मुताबिक महेश कड़ेरा नामक 55 वर्षीय मजदूर एक ट्रांसपोर्ट से कांच की पेटियां रखवाने के लिए कुशमौदा में पहुंचा था।
यह भी पढ़े… Prasar Bharti Recruitment 2022: पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, प्रसार भारती ने निकाली भर्ती
लोडिंग वाहन से कांच उतारते समय संतुलन बिगड़ गया और लोडिंग कांच सहित मजदूर के ऊपर जा गिरा। इसके बाद महेश कड़ेरा की नाक से खून बहता नजर आया। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और साथ में गए कर्मचारी भाग खड़े हुए। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचना मुआयना कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। मामला गुना के कैंट थाना क्षेत्र का है।