Guna News : सीएम के पुत्र कार्तिकेय भी हुए सिंधिया के मुरीद, जानें क्या कहा

Amit Sengar
Published on -

Guna News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह मंगलवार को गुना जिले के दौरे पर हैं। कार्तिकेय गुना और बमौरी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में युवा नेतृत्व को तरजीह दिए जाने के सवाल पर कार्तिकेय ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है।

CM के पुत्र ने चुनाव लडऩे से किया इंकार

उन्होंने भाजपा को अनुभवी और युवा नेतृत्व से सम्पन्न बताया है। मुख्यमंत्री के पुत्र ने चुनावी मैदान में उतरने की संभावनाओं का खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं, उनका उद्देश्य टिकट प्राप्त करना नहीं है। हर व्यक्ति अगर मेहनत कर रहा है, काम कर रहा है, तो जरूरी नहीं है कि उसकी चुनाव लड़ने की मंशा हो। हमारा मोटिवेशन हमारी विचारधारा है। उनसे जब पूछा गया कि अगर संगठन कहता है कि वह चुनाव लड़ें, तो उन्होंने कहा कि उनका विचारधारा को लेकर काम करने का मन है। चुनाव लड़ने का कोई मन नहीं है। मैं इस देश में और प्रदेश में एक ही सरकार को देखना चाहता हूँ। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने।

उन्होंने कहा कि वह सामाजिक लोगों से मिलने के लिए आये हैं। मंत्री जी के क्षेत्र में सामाजिक लोगों से बात करने आये हैं। इसमे राजनैतिक-गैर राजनीतिक दोनों पक्ष हैं। कुल मिलाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए यहां पर आए हैं। उन्होंने कहा कि गृहक्षेत्र सीहोर में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अलग-अलग आयोजन कराए हैं। एक स्वस्थ शरीर ही सभी कर्मों को करने का मार्ग होता है। युवाओं से संपर्क बनाने के लिए स्पोर्ट्स एक जरुरी माध्यम है।
गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News