Guna News: मीना समाज ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिया धरना, रेणुका सिंह को सौंपा ज्ञापन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Guna News: मीना समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग जोर पकड़ रही है। आदिवासी मीना, मांझी, कीर, पारधी अधिकार संरक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मीना समाज द्वारा अब नईदिल्ली तक आवाज बुलंद की जा रही है। 21 दिसम्बर को मीना समाज का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा। यहां केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा संरक्षण परिषद के साथ जंतर-मंतर पर धरना भी दिया गया।

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना का हुआ जोरदार स्वागत

मीना समाज ने स्पष्ट कर दिया है कि वह गांधीवादी तरीके से समाज हित की आवाज बुलंद करते रहें। इसी दौरान मध्यप्रदेश मीना समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना के नेतृत्व में राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचे समाजजनों ने सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना का जोरदार स्वागत किया। उन्हें पगड़ी पहनाई गई और पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"