Guna Police ने रणनीति बनाकर महिला एपीओ को पकड़ा रंगे हाथ, जानें पूरा मामला

गुना, संदीप दीक्षित। (Guna Police) झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार आज की तारीख में जगह-जगह पनप रहा है, और प्रशासन लगातार इसके खिलाफ हल्ला बोल रहा है। मध्यप्रदेश के गुना से एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का संचालन करने वाले एक एनजीओ की महिला एपीओ को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पहले तो जाल बिछाया और फिर फरियादी की मदद से आरोपी महिला एपीओ को रंगे हाथों धर दबोचा।

यह भी पढ़ें – मिर्ची में दिखा तीखापन, लहसुन में दिखी नरमी

खबर है कि संस्थान में प्रशिक्षक का दायित्व निभाने वाली महिलाओं ने गुना एसीपी राजीव कुमार मिश्रा को बताया था कि संस्थान की असिस्टेंट आफिसर उनके वेतन से कमीशन की मांग कर रही है। इसके बाद से ही पुलिस ने एक रणनीति तैयार की और शिकायतकर्ता के साथ मिलकर धोखाधड़ी के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को पूजा सेन 30 वर्षीय निवासी बांसखेड़ी और कृष्णा जाटव 29 वर्षीय निवासी आकाशवाणी के पास, के द्वारा आवेदन के रूप में शिकायत की गई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि दोनों ने ही एनजीओ जन शिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक के रूप में काम किया है, जहां वह ब्यूटी पार्लर, सिलाई आदि के प्रशिक्षण कार्य से जुड़ी रही हैं।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya