गुना | विजय जोगी| पुरानी गल्ला मंडी में अचानक चली गोली के बाद आस पड़ोस के सभी लोग सकते में आ गए | बता दें कि गुना शहर दिनोंदिन अपराधियों का गढ़ बनता नजर आ रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया पुरानी गल्ला मंडी में जब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी है साथ ही उसके ऊपर बंदूक से जानलेवा हमला भी किया| गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी लेकिन उसकी बहुत बुरी तरह से मार पिटाई कर दी| इसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए | लेकिन पीछे छोड़ गए बंदूक|
जिस युवक पर गोली चलाई उसका नाम हल्के जाट बताया जा रहा है वहीं हलके के अनुसार कुछ समय पूर्व युवकों से इसकी लड़ाई हुई थी जिसके बाद हल्के गुना छोड़कर चला गया था वही जब हल्के वापस आया तो इन युवकों ने मिलकर इसको मारने की नियत घेर लिया गोली भी चलाई और अपने साथ बैठा कर भी ले जा रहे थे लेकिन वहीं पास ही खड़े लोगों की दखल देने की वजह से वह युवक हल्के को ले जाने में सफल नहीं हो पाए|