काम न आई रिश्तेदारी, विधायक की भांजी का कटा चालान

Published on -

गुना| विजय जोगी|  आरटीओ नियमों के आगे विधायकजी की भांजी का रुतबा बेअसर नजर आया, आपको बता दें गुना में चेकिंग के दौरान अशोक नगर विधायक जसपाल सिंह जज्जी की भांजी की गाड़ी का आरटीओ ने चालान काट दिया|  हालांकि महिला काफी देर तक आरटीओ अधिकारियों के सामने फोन लगाती रही, लेकिन नियमों के आगे राजनीति का रुतबा काम नहीं आया, और महिला को चार पहिया वाहन में लगी अमानक नेम प्लेट के लिए चालान करवाना पड़ा| 

इस दौरान महिला जो खुद को विधायक की भांजी बताकर अधिकारियों को हड़काने लगी और मीडिया के कैमरे भी बंद कराने धौंस देने लगी|  कई बार फोन लगाए, मीडिया को गलत लहजे में कैमरा बंद करने को बोला, लेकिन नियमों के आगे ना राजनीति का रुतबा काम आया ना किसी की सिफारिश, और चालान कट गया|  वही जब हमारे संवाददाता ने विधायक से इस मामले के बारे में बात की तो अशोक नगर विधायक जसपाल सिंह जज्जी ने साफ तौर पर कहा कि नियम सबके लिए बराबर है, नियमों का पालन सभी को करना चाहिए, मेरे पास फोन आया था लेकिन बात नहीं की, यानी विधायक जी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि नियम सभी के लिए बराबर है और जो नियमों को ताक पर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए चाहे वह परिवार का व्यक्ति हो या फिर कोई और,  वही आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर मार्च के महीने में राजस्व के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News