संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

गुना,संदीप दीक्षित। गुना (Guna) जिले के घोसीपुरा निवासी एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में जांच बैठ गई है। महिला के मायके पक्ष का कहना है कि चोरी छिपे उनकी बेटी के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। हम पहुंचे तो महिला की दुल्हन की तरह सजा कर अर्थी तैयार कर ली गई थी।

यह भी पढ़े…कैलाश विजयवर्गीय का तंज, राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” सिर्फ मनोरंजन का साधन, सीएम शिवराज के लिए कही ये बड़ी बात

इधर महिला की बहन का आरोप है कि एक दिन पहले ही उसने मुझे कॉल कर कहा था कि पति और सास झगड़ रहे हैं, मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं और पीट रहे हैं। इसके बाद फिर कोई बात नहीं हुई। मुझे उसकी मौत की खबर मिली। महिला के परिजन उसकी मौत की खबर पर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। शिवपुरी जिले ठकुरपुरा की रहने वाली राखी यादव का 4 साल पहले घोसीपुरा निवासी सचिन यादव से विवाह हुआ था। महिला अपने ससुराल में ही थी। उसकी बहन का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार राखी को परेशान करते थे। हालांकि इस मामले की जांच कर रहे कैंट पुलिस अधिकारी संजय लोधी का कहना है कि पीएम के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। महिला का शव् का पीएम हो रहा है।

यह भी पढ़े…IMD Alert : आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्य में बारिश की चेतावनी, पर्वतों पर बर्फबारी, UP-बिहार में कोहरे-ठंड की दस्तक, जानें पूर्वानुमान

थाने से एक किमी दूर फांसी लगाई
महिला का घर थाने से सिर्फ 1 किमी दूर था। महिला के भाई अरविंद यादव का कहना है कि उसकी बहन राखी की हत्या की गई है। पहले ससुराल पक्ष ने हमे सूचना दी कि आपकी बहन ने जहर खा लिया, घर पहुंचे तो उसकी अर्थी तैयार कर अंतिम संस्कार की तैयारी थी। हमने पुलिस को शुक्रवार रात सूचना दी, तब जाकर शव को अस्पताल लाया गया। मृतिका की बहन का कहना है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना की वजह से ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। महिला का डेढ साल का एक बेटा हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News