BJP युवा मोर्चा में जगह न मिलने से गुना में यादव समाज नाराज, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

Published on -

 गुना, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी युवा मोर्चा की गुना जिला कार्यकारिणी की घोषणा होते ही विवाद शुरू हो गए, कार्यकारिणी में शामिल न करने को लेकर यादव समाज के युवा नाराज हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में ही खुलकर नाराजगी जाहिर कर दी, वही BJP नेताओं के सामने भी आपत्ति दर्ज कराई है। यादव समाज के युवाओं ने 26 फरवरी को समाज की बैठक भी बुलाई है। सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए यादव समाज के युवाओं ने लिखा कि गुना जिले के यादव युवा सिर्फ दरी और चटाई ही उठाने के लिए है क्या।

यह भी पढ़ें.. शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, “विशेष योजना- 2022” घोषित, इन्हें मिलेगा लाभ

हालांकि नाराजगी की यह वजह एक दम से सामने नही आई है एक तो लंबे समय बाद भारतीय जनता युवा मोर्च की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है। वही कहा जा रहा है कि जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ ने अपनी टीम बना दी है। इसमे 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री बनाये गए हैं। इसके अलावा 2 महामंत्री भी बनाये गए हैं। कुल 36 सदस्यों की कार्यकारिणी घोषित की गई है। साथ ही 17 मंडल अध्यक्षों की घोषणा भी हुई है। कुछ सिंधिया समर्थक युवाओं को भी कार्यकारिणी में जगह दी गई लेकिन यादव समाज का आरोप है कि कार्यकारिणी में यादव समाज के एक भी युवा को शामिल नहीं किया गया है। और यही वजह बनी की इससे समाज के युवा मुखर होकर विरोध में सामने आ गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर BJP नेताओं तक उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है। यादव नेताओं ने कहा कि कार्यकारिणी में रघुवंशी समाज से 4, जैन समाज से 3, राजपूत समाज से 3 और 4 भार्गव शामिल किए गए हैं। यादव समाज के केवल एक युवा को मौका दिया गया है।फिलहाल गुना में यादव समाज ने 26 फरवरी को एक बैठक बुलाई है इस बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी।

BJP युवा मोर्चा में जगह न मिलने से गुना में यादव समाज नाराज, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News