Gwalior News: विश्व जल दिवस पर मंत्री पहुंचे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, अफसरों को निर्देश, गर्मी में नहीं हो पेयजल की समस्या

gwalior, water treatment plant

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रदेश सरकार (state government) के ऊर्जा मंत्री (energy minister) प्रद्युम्न सिंह तोमर को विश्व जल दिवस (world water day) पर गर्मी में हर साल होने वाली पेयजल समस्या (drinking water scarcity) की याद आई और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर जलालपुर क्षेत्र में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (water treatment plant) का निरीक्षण (inspection) किया। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिये कि 15 अप्रैल तक इस प्लांट से लोगों को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि गर्मी में शहर का कोई भी नागरिक पेयजल के लिए परेशान हो।

gwalior, water treatment plant


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News