सांसद की पसंद “कमल”को शहर में कमल दल की कमान, ग्रामीण में निखारेंगे “कौशल”

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) ने शनिवार की रात 22 जिलों में 24 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी। इस सूची में ग्वालियर (Gwalior) जिले में महानगर और ग्रामीण में जिन अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है वो सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की पसंद हैं। रविवार को सुबह से ही दोनों अध्यक्षों के स्वागत के लिए नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। खास बात ये है कि शहर अध्यक्ष का स्वागत करने तो बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थक नेता पहुंचे।

भाजपा जिला अध्यक्षों की नई सूची में ग्वालियर महानगर के लिए कमल माखीजानी को जगह मिली है। उनका प्रमोशन हुआ है वे लगातार तीन बार से जिले के महामंत्री हैं। सहज और सरल स्वभाव वाले कमल माखीजानी का वैसे तो ग्वालियर से जुड़े सभी भाजपा नेताओं से अच्छा तालमेल है लेकिन सांसद विवेक शेजवलकर के वे सबसे नजदीक माने जाते हैं। हालांकि जिला अध्यक्ष के लिए और भी दावेदार थे लेकिन बताया जाता है कि सांसद शेजवलकर ने अपनी वीटो का इस्तेमाल कर केवल सिंगल नाम को आगे बढ़ाया और कमल माखीजानी के नाम को प्रदेश नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी। इसी तरह ग्रामीण अध्यक्ष के लिए कौशल शर्मा के नाम पर भी सांसद विवेक शेजवलकर की सहमति थी। वैसे कौशल शर्मा स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के खास हैं वे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News