हाई प्रोफाइल हत्यारोपी पर अब 30 हजार का इनाम, आईजी ने दिये सर्चिंग बढ़ाने के निर्देश

ग्वालियर ।अतुल सक्सेना| अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक एवं पुलिस महा निरीक्षक ग्वालियर जोन राजाबाबू सिंह (Rajababu Singh) ने अशोकनगर जिले में हुई एक आदिवासी की हत्या के मुख्य आरोपी गिर्राज यादव पर इनाम की राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदिवासियों पर हमला कर दिया था जिसमें एक बुजुर्ग खुमान उर्फ खिलन आदिवासी की मौत हो गई थी। आरोपी गिर्राज हाई प्रोफाइल बताया जाता है। इसके कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध बताये जाते हैं। एडीजीपी ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं। इसके लिए ग्वालियर चंबल पुलिस (Gwalior Chambal POlice) के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को भी सूचना दी गई है।

अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाने के कोलुआ चक्क गांव में दो दिन पहले दो समुदायों के बीच हुई मारपीट और बलवे में हुई खुमान उर्फ खिलन आदिवासी की हत्या में शामिल जिन 6 आरोपियों पर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने इनाम घोषित किया था उनमें से मुख्य आरोपी गिर्राज यादव पर 10,000 रुपये एवं अन्य आरोपियों बलराम यादव, गुड्डा यादव, राजन यादव, करतार यादव और जीवन यादव पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी की अनुशंसा पर आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन राजाबाबू सिंह ने मुख्य आरोपी गिर्राज यादव की गिरफ्तारी पर इनाम की बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी है। आईजी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड और श्योपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा, इटावा, झांसी सहित राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधौपुर, कोटा, करौली और बारा के पुलिस अधीक्षक को भी इसकी सूचना भेजी है। और आरोपी गिर्राज यादव जो गिरफ्तार करने के आदेश दिया हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News