“महाराज” पहुंचे राज्यसभा, समर्थकों में खुशी की लहर, बांटी मिठाई, होर्डिंग लगे

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद ग्वालियर में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है। समर्थकों ने मंदिरों पर पूजा अर्चना कर मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया। साथ ही कहा कि सिंधिया का निर्वाचन युवाओं को प्रोत्साहन देगा। भाजपा ने युवा शक्ति को आगे बढ़ाकर नए भारत के निर्माण की शुरुआत कर दी है।

शुक्रवार को सुबह राज्यसभा के लिए मतदान के बाद से ही सिंधिया समर्थक उनके निर्वाचन को लेकर आश्वस्त थे। शाम को जब परिणाम आया और 56 वोटों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को निर्वाचित घोषित किया गया, ग्वालियर में उनके समर्थक झूम उठे। “समस्या आपकी संघर्ष हमारा” सामाजिक संस्था के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा ने अपने साथियों के साथ बाबा अचलनाथ महादेव मंदिर पर भोले बाबा की पूजन अर्चना की और “महाराज” के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना की । समर्थकों ने लड्डूओं का भोग लगाकर जनता के बीच मिठाई बांटी । सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि सिंधिया जी हमेशा ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे है और हमेशा प्रदेश के विकास के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे । हम सभी साथियों को बहुत प्रसन्नता है हम सभी लोग पूरी ताकत से श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में संघर्ष जारी रखेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News