सिंधिया के बाद अब पूर्व मंत्री लाखन सिंह और इमरती देवी के ‘गुमशुदा पोस्टर’ वायरल

डबरा/सलिल श्रीवास्तव| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स (Poster Politics) से सियासत गरमाई हुई है| ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए| इसके बाद भितरवार विधानसभा से विधायक और कांग्रेस सरकार में पशुपालन मंत्री रहे लाखन सिंह यादव (Lakhan Singh Yadav) का भी एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| जिसमें कहा गया है कि पिछले 3 महीने से संकट काल में लाखन सिंह घाटीगांव मोहना पर और पनिहार क्षेत्र की जनता के बीच नहीं दिखे जबकि वह पहले लाल बत्ती का रौब झाड़ते हुए आए दिन दिखाई देते थे उनको खोजने बाले को उचित ईनाम की घोषणा की गई|

लाखन सिंह यादव के पोस्टर के कुछ ही देर बाद एक पोस्टर फिर फ़ेसबुक पर वायरल हुआ जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास समर्थक माने जाने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) का फोटो लगा था| यह पोस्टर भी डबरा क्षेत्र की जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है| इस पोस्टर में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत द्वारा ग्वालियर में लगाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर में एडिट कर सिंधिया की जगह इमरती का फोटो लगा दिया गया है| फिलहाल ग्वालियर जिले में सुबह से ही पोस्टर राजनीति शुरू हो चुकी है जिसको लेकर अलग अलग बयानबाजी की जा रही है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News