वर्षों बाद मिली खुशी कुछ घंटे में दहशत में बदली, डिलेवरी के बाद महिला पॉजिटिव

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| Gwalior News शहर में पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिलने की संख्या थम नहीं रही है। पिछले चार दिन में 12 मरीज मिलने के बाद पांचवे दिन भी एक पॉजिटिव पेशेंट सामने आया। खास बात ये है कि ये पेशेंट महिला है जो डिलेवरी के लिए भर्ती हुई थी और सफल ऑपरेशन के बाद जो खुशी उसे मिली थी वो दो दिन बाद चकनाचूर हो गई क्योंकि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

माधौगंज की रहने वाली एक गर्भवती महिला को 5 मई की देर रात उसके परिजनों ने कौल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था । महिला को जब लेबर पेन होने लगे तो मजबूरी में डॉक्टर ने 7 मई को उसका सीजेरियन कर डिलेवरी कर दी क्योंकि महिला के पहले दो बच्चे प्रेगनेंसी के दौरान खत्म हो चुके थे इसलिए परिजन कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। कौल नर्सिंग होम के संचालक डॉ ओ एन कौल के मुताबिक नियमानुसार डिलेवरी से पहले 6 मई की सुबह पेशेंट का कोरोना टेस्ट के लिए सेम्पल लिया गया और प्राइवेट लैब पैथ काइंड भेजा गया । डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य बने हैं इसी दौरान 8 मई की देर रात महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई । जिसकी सूचना सुबह होते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई। और स्वास्थ्य विभाग ने महिला का एक और सेम्पल जांच के लिए लिया।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News