एग्रीमेंट तीन महीने पहले खत्म, कंपनी फिर भी बना रही स्मार्ट चिप 

Published on -
-Agreement-ended-three-months-ago

ग्वालियर। प्रदेश के परिवहन विभाग में बैठे आला अधिकारियों की मनमानी के चलते चिप बनाने वाली कम्पनी स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड अवैध रूप से काम कर रही है, इसका अनुबंध तीन महीने पहले ही ख़त्म  हो चुका है । इसकी वजह से उपभेक्ताओं को काफी परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है, साथ ही ऑनलाइन सेवा के नाम पर पोर्टल शुल्क के रूप में 100 रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। 

गौरतलब है कि प्रदेश के मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग ने 2013 में ऑनलाइन सुविधा शुरू की थी और इसके लिए सिंतबर 2013 में स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पांच साल के लिए अनुबंध किया था।  अनुबंध की शर्तों के हिसाब से कम्पनी का अनुबंध सितम्बर 2018 में समाप्त हो गया लेकिन प्रदेश का परिवहन विभाग प्रदेश अपने सभी कार्यालयों में अभी भी इस कम्पनी की सेवाएं ले रहा है जो अवैध की श्रेणी में आता है। जवाब पूछने पर अधिकारियों का तर्क है कि कम्पनी के साथ परिवहन विभाग के अनुबंध को पांच साल हो गए ये बात सही है लेकिन कम्पनी ने अपना काम एक साल बाद यानि 2014  किया था इस हिसाब से उसे काम करते हुए अभी चार साल हुए हैं फिर भी हमने इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा है कि कंपनी के अनुबंध का कार्यकाल किस अवधि से माना  जाए।   जिस तारीख को अनुबंध हुआ उस तारीख से या जिस तारीख से कंपनी ने काम शुरु किया उस तारीख से । अधिकारियों  का कहना है कि पत्र का जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएंगी। 

उधर परिवहन विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि स्मार्ट चिप प्राइवेट कंपनी की ऑनलाइन सुविधा की वजह से जनता पर पोर्टल शुल्क के नाम अतिरिक्त भार बढ़ रहा है। इस रिपोर्ट के बाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में नकद भुगतान खिड़की पुन: शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के बाद परिवहन आयुक्त ने भी निर्देश जारी किए थे कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में जनता को नकद भुगतान खिड़की की सुविधा दी जाये ।जिससे लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें इसके लिए नकद भुगतान खिड़की  का प्रचार-प्रसार भी किया जाए। फिर भी प्रदेशभर में परिवहन विभाग के कार्यालयों में नकद भुगतान खिड़की की सुविधा आम नागरिकों को नहीं मिल सकी और लोग ऑनलाइन भुगतान करने के लिए मजबूर है।  परिवहन कार्यालयों में रोज सैंकड़ों लोग परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस आदि कामों के लिए आते हैं। नकद भुगतान खिड़की बंद होने की वजह से लोग ऑनलाइन भुगतान जमा करते हैं। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन भुगतान जमा कर रहा है तो उसे 100 रुपए अतिरिक्त देने होते हैं। प्रदेश में परिवहन विभाग के जिला स्तर पर ही 52 कार्यालय हैं, जहां पर स्मार्ट चिप कंपनी ऑनलाइन सेवा दे रही हैं।जहाँ वो लोगों की जेब से लाखों रुपये वसूल रही है लेकिन अधिकारी हैं कि  सरकार से पत्र  का जवाब मिलने के इन्तजार में बैठे हैं।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News