गंदगी देख भड़के मंत्री तोमर, हाथ में ली झाड़ू और खुद करने लगे सफाई

Angered-minister-to-see-the-dirt-himself-sweeping-by-broom--

ग्वालियर । गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोगों से मिलने वार्ड 36 में पहुंचे मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज उस समय भड़क गए जब उन्हें दिन में भी सड़क पर गंदगी दिखाई दी। उन्होंने तत्काल झाड़ू मंगाई और खुद ही सफाई करने लगे।

ग्वालियर दौरे पर मौजूद मंत्री तोमर आज सबसे पहले शिंदे की छावनी क्षेत्र में  प्याऊ वाली गली पहुंचे और लोगों को वितरित किए जा रहे पेयजल को देखा और लोगों से पानी के संबंध में की चर्चा l लोगों ने जब पीले और गंदे पानी की शिकायत की तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में गंदा पानी वितरित नहीं होना चाहिएl इसके बाद मंत्री श्री तोमर रविदास नगर पहुंचे उन्होंने वार्ड में दो अतिरिक्त टैंकर देने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही रविदास नगर के लिए नई पानी की टंकी निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री श्री तोमर जब क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे और लोगों से बात कर रहे थे तभी उनकी नजर सड़क पर पड़ी गंदगी पर पड़ी। मंत्री जी ने गंदगी देखकर भड़क गए और झाड़ू मंगाकर खुद सफाई करने लगे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें मुझे सड़क पर गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपने घरों के आसपास स्वच्छता रखने तथा कचरे को निर्धारित स्थल और निगम की गाड़ियों में डालने का आग्रह कियाl


About Author
Avatar

Mp Breaking News