सामूहिक सूर्य नमस्कार में अपील ” योगा और सूर्य नमस्कार को अपनाएं ये जीवन का आभूषण”

ग्वालियर। युग पुरुष और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की 158 वी जयंती के अवसर देश प्रदेश के साथ ग्वालियर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्वालियर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य समारोह शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय मुरार में आयोजित किया गया। 

 “युवा दिवस”  के रूप में मनाई जाने वाली स्वामी विवेकानंद की जयंती  के मौके पर  छात्रों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया। पिछले कुछ दिनों से शहर में पड़ रही तेज सर्दी की अपेक्षा आज राहत थी इसलिए बच्चों  आसनों में तन्मयता दिखाई दी। उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में आयोजित मुख्य समारोह में विशेषज्ञों की मौजूदगी में छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार  की मुद्राओं और आसनों  प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुन्नलाल गोयल थे उन्होंने भी बच्चों  साथ सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शुभम वर्मा और स्कूल के शिक्षकों ने भी योगा किया… मुख्य अतिथि विधायक गोयल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अध्यात्म औऱ योग का संदेश दिय़ा है, जिसे अपनाने से युवा औऱ समाज स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन और मन ही जीवन का आभूषण है । इसलिए हमें सभी को अपने जीवन में योग और सूर्य नमस्कार को अपनाना चाहिए। सीईओ शुभम वर्मा ने  कहा कि बच्चों को केवल कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News