सवा छह करोड़ के फर्जी ऋण घोटाले का आरोपी शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

Published on -
-Arrested-Branch-Manager-of-Rs-6-crore-fake-loan-scam

ग्वालियर। किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये का ऋण घोटाला करने वाली चीनौर स्थित  सहकारी समिति के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि ग्वालियर जिले के चीनौर थाना क्षेत्र में स्थित कृषि प्राथमिक सहकारी संस्था चीनौर ने 2007 से 2011तक किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर सवा छह करोड़ रुपये का लोन निकाल लिया। जब मामला खुला और उसकी जांच हुई तो तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित दो अन्य दोषी पाए गए। और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई। एफ आई आर के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने एस आई टी का गठन किया और फिर एस आई टी ने घोटाले के आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक द्वारिका प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अभी  घोटाले के दो आरोपी फरार हैं । जांच में सामने आया था कि इन लोगों ने किसानों के फर्जी दस्तावेज लगाकर सवा छह करोड़ रुपये ऋण निकाल लिया और इसमें से किसानों को कुछ भी पैसा न देते हुए पूरा पैसा हजम कर गए।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News