ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक इनामी कुख्यात डकैत को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और झाँसी पुलिस में हत्या,लूट और डकैती के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई डकैत थाना बेलगढ़ा क्षेत्र में बड़ी वारदात के इरादे से छिपे हैं। पुलिस अधीक्षक ने एएसपी क्राइम पंकज पांडे को कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी पांडे ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छाबई को बेलगढ़ा थाना पुलिस के साथ टीम बनाकर दबिश के निर्देश दिए। पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी की तो लखेश्वरी माता मंदिर दागी बाबा के पीछे भीतरी खो के जंगल म��ं छापा मारा ।
पुलिस को जंगल में कुख्यात डकैत रन्नू उर्फ़ रूपसिंह रावत निवासी थाना करहिया अपने साथी जबर सिंह यादव निवासी झांसी को गिराफ्तार कर लिया। रन्नू पर ग्वालियर और दतिया पुलिस द्वारा 10 -10 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार दोनों डकैतों के खिलाफ ग्वालियर सहित शिवपुरी,दतिया और झांसी के थानों में हत्या,लूट और डकैती के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।