ग्वालियर । कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पिछला चुनाव ग्वालियर सीट से नरेन्द्र सिंह तोमर से हारने वाले अशोक सिंह ने आरोप लगाया है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में मतदान और मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली हुई जो उनकी हार का कारण रही वर्ना वो सांसद होते।
पत्रकारों से बात करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि परिणामों के बाद कुछ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे ये बात स्वयं कही थी। उनसे जब ये पूछा गया कि तब उन्होंने शिकायत क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा कि उससे क्या होता? अशोक सिंह ने कहा कि यही वजह थी कि 16 दलों ने मिलकर EVM की जगह बेलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने ही प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से कहा था कि विधानसभा चुनावों में राउंड वार मतगणना का सर्टिफिकेट लेने की मांग की जाये जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया। अशोक सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी राउंड वार सर्टिफिकेट देने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पूरी तैयारी से लड़ा जायेगा जिससे कोई गड़बड़ी ना हो। क्या आपको टिकट की हरी झंडी मिल गई है इस सवाल को अशोक सिंह मुस्कुराकर टाल गए।