छात्रों ने की ऑनलाइन सवर्दलीय बैठक, चीन को दिया कड़ा मैसेज

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| दुश्मन देश चीन द्वारा भारत के विरुद्ध की जा रही हरकतों से जितनी हमारे देश की सरकार चिंतित है और चीन को मुँह तोड़ जवाब दे रही है वैसे ही अब देश का युवा भी आगे आ रहा है। इसका एक बड़ा उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला जहाँ छात्रों ने ऑन लाइन मॉक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जिसमें फैसला किया गया कि सब को इस समय प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करना है और चीन की साजिशों का पर्दा फ़ाश करना है।

शहर की संस्था विद्याधन फाउंडेशन के सदस्यों ने सर्वदलीय बैठक एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक आयोजित की। ऑन लाइन मॉक ड्रिल की तर्ज पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी मौजूद थे साथ ही संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश सिंह भदोरिया और संस्था सचिव मानवर्धन सिंह तोमर एवं उनके साथ समस्त टीम विशेष रूप से मौजूद थी । इस मॉक बैठक में 70 प्रतिभागियों ने अपने मुद्दे रखे। जिसके बाद सर्वदलीय बैठक में निर्णय हुआ कि देश में चल रही समस्या में चीन का इतना बड़ा हाथ है जिसको रोकने के लिए सभी पार्टी के लोग एक होकर प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ाएंगे वहीं दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में प्रतिभागियों ने यह माना लोगों के चेहरे के रंग से किसी चीज का निर्णय नहीं लिया जा सकता अब अगर कोई देश इस प्रकार की हरकतें करेगा तो उसको संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत कई मुश्किल सहन करनी पड़ सकती हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News