ग्वालियर । अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए उत्तरप्रदेश और राजस्थान के जिलों से भी ओपीडी में इलाज के लिए मरीज पहुँचते हैं लेकिन डॉक्टर्स के समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण बहुत से मरीज बिना इलाज के लिए लौट जाते हैं ।
डॉक्टर्स की आदतों में सुधार लाने और उनपर निगरानी रखने के लिए संभाग आयुक्त एवं जीआर मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष बीएम शर्मा ने शनिवार को बैठक में नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए थे कि ओपीडी के सभी कमरों में CCTV कैमरे लगवाये जाएँ जिससे डॉक्टर्स की उपस्थिति का पता लगाया जा सके। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ भरत जैन और जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक मिश्रा से ओपीडी की बैठक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उनके किसी भी आदेश का कोई असर नहीं हुआ। सोमवार और मंगलवार को कुछ सीनियर डॉक्टर्स को छोड़कर डॉक्टर्स देर से ही ओपीडी में आये। अब अधीक्षक डॉ अशोक मिश्रा ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है कि ओपीडी में सुबह 8:30 बजे से 1:30 बजे तक की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें इस दौरान कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है कोई भी अनुपस्थित मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी। अब देखना है कि डॉक्टर्स समय पर आना कब से शुरू करते हैं।