Bajrang Dal warning to BCCI : हिन्दू महासभा के साथ साथ अब बजरंग दल ने भी भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध तेज कर दिया है, ग्वालियर पहुंचें बजरंग दल के रह्स्त्रिय अध्यक्ष नीरज दौनेरिया ने कहा कि इस बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ बर्बरता हो रही है और बीसीसीआई उसके साथ भारत में मैच करा रही है ये गलत है उन्होंने चेतावनी दी कि BCCI हिन्दुओं की भावना से खिलवाड़ ना करे वरना परिणाम अच्छे नहीं होंगे, उन्होंने ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत बांग्लादेश टी 20 मैच के विरोध का ऐलान किया है।
ग्वालियर में बजरंग दल की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने आये राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज दौनेरिया ने ग्वालियर में मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू मारे जा रहे हैं, उनपर अत्याचार हो रहे हैं और ऐसे में बीसीसीआई भारत में मैच करा रहा है, जितनी बर्बरता हिन्दुओं के साथ बांग्लादेश में हुई उससे पहले इतिहास में कभी नहीं हुई, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई बांग्लादेश के साथ मैच कराकर करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को चोट पहुंचा रही है, इन मैचों को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए वरना इसका परिणाम अच्छा नही होगा।
Gwalior T20 Match का भी बजरंग दल करेगा विरोध
नीरज दौनेरिया ने कहा कि देश में हिन्दुओं की बड़ी संख्या मैच का विरोध कर रही है, हमें कानपुर टेस्ट का विरोध किया और कल ग्वालियर में होने वाले मैच का भी बजरंग दल की ग्वालियर इको विरोध करेगी, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में दुर्गापूजा करने से हिन्दुओं को रोका जा रहा है उनसे लाखों रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है, कट्टरपंथी उन्हें धमकियाँ दे रहे हैं और हम हम यहाँ बांग्लादेशियों के साथ मैच खेल रहे हैं, इसका बजरंग दल पुरजोर विरोध करेगा।
Tirupati Temple प्रसाद मिलावट के दोषियों फांसी देने की मांग
तिरुपति मंदिर प्रसादम मामले बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये मंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है लेकिन जिस तरह यहाँ प्रसाद में मिलावट का खुलासा हुआ है उससे बहुत ठेस पहुंची है, उन्होंने कहा कि प्रसाद के लड्डुओं में मछली का तेल, घी में जानवर की चर्बी की मिलावट सामने आने के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, उन्होंने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को दोषी बताते हुए उन पर तत्काल एक्शन लेने की मांग की है, उन्होंने कहा कि इस पुरे मामले में जिनके नाम सामने आये हैं उनकी जाँच हो और दोष सिद्ध होने पर फांसी जैसे कड़ी सजा दी जाये।
Hindu Temples को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखने की मांग
बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांग की कि देश के लाखों मंदिरों को अब सरकारी नियंत्रण से दूर कर मंदिर समितियों को ही सौंप दिया जाना चाहिए , वहां गौपालन हो जिससे वहां निकलने वाले दूध और घी से शुद्ध प्रसाद बन सके, इसके अलावा वहां गुरुकुल खुल सकें और वहां से प्रशिक्षित पुजारी निकल सकें, उन्होंने नवरात्री में हिन्दुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है, बजरंग दल नेता ने कहा कि गरबा डांडिया के नाम पर लव जिहाद जैसे मामले पहले सामने आये हैं इसलिए हिन्दू लड़कियों को बहुत सावधान रहने की जरुरत है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट