Gwalior News : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सनातन धर्म का अपमान करने वालों पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म अनंत है इसका अंत करने वाला अभी धरती पर पैदा नहीं हुआ है। तोमर ग्वालियर में मीडिया से बात कर रहे थे।
G-20 भारत में होना गर्व का विषय : तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि G-20 की अध्यक्षता भारत के पास होना प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का विषय है, हम सबको यह प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख दिन ब दिन दुनिया के वैश्विक मंचों पर बढ़ती जा रही है।
ये हिंदुस्तान के लिए बड़ा अवसर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जी-20 की लगभग 48, 49 बैठक अभी तक देश में 50 से ज्यादा स्थानों पर हो चुकी हैं अब 8,9 और 10 सितंबर को राष्ट्र अध्यक्षों की बैठक संपन्न होने वाली है, सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों का हिंदुस्तान आना और जी-20 में भाग लेना यह हिंदुस्तान के लिए बहुत बड़ा अवसर है, मैं सभी अतिथियों का स्वागत करता हूँ।
सनातन धर्म का अंत करने वाला अभी पैदा नहीं हुआ
I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म का विरोध और उसका अपमान करने के सवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करना बे-बुनियाद है, इस प्रकार के लोग कुत्सित मानसिकता से ओतप्रोत हैं, सनातन धर्म सनातन है, अनंत है इसका अंत करने वाला अभी धरती पर पैदा नहीं हुआ है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट