सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या, नहीं हो सकी पहचान

Published on -
boy-face-crush-badly-in-gwalior

ग्वालियर। अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। मृतक की फ़िलहाल पहचान नहीं हो सकी है। 

ग्वालियर में हजीरा थाना क्षेत्र में स्थित IIITM के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की तो उसका सिर फटा हुआ था। आरोपियों ने मृतक के सिर पर भारी पत्थर पटककर उसकी हत्या की थी। प्रारंभिक जांच में मृतक का हाथ भी टूटा हुआ मिला जिससे पता चलता है कि मृतक और आरोपियों के बीच मारपीट हुई है। तलाशी में मृतक की जेब से 20 रुपये और ग्वालियर से दतिया तक का दो व्यक्तियों का रेल टिकट मिला है। मृतक के हाथ पट शुगनु,शिवम और जय सिया राम गुदा हुआ है। उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच लग रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News