एसपी को मेरी गाड़ी का नम्बर बता दो, व्यापारी ने दिखाया महिला SI को रौब, की अभद्रता, बोला- मेरी गाड़ी नहीं पकड़ सकतीं

महिला एसआई ने कहा कि हमारा काम गाड़ियों की चैकिंग करना है आप इस तरह से मुझसे अभद्रता नहीं कर सकते, बहस के दौरान कई बार व्यापारी मुकेश अग्रवाल सोनम पाराशर के मुंह के पास तक उंगली ले जाते दिखे जिसका महिला एसआई ने विरोध किया, उसके बाद भी व्यापारी का अभद्रता करना जारी रहा, इतना सब होने के बाद भी मुकेश अग्रवाल अपनी गाड़ी बिना चालान कटवाए वहां से निकल गए।

Gwalior News

Gwalior News, : लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए शहर में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के पालन करवा रही महिला SI सोनम पाराशर के साथ एक व्यापारी द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें व्यापारी मुकेश अग्रवाल ट्रैफिक में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (सूबेदार) सोनम पाराशर से बहस करते हुए और उनसे अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं, व्यापारी बहस के बाद भी बिना चालान कटवाए हूटर लगी अपनी गाड़ी को लेकर चले गए, अब पुलिस कोर्ट में उसका  चालान भेज रही है और उसके खिलाफ शासकीय सेवक से अभद्रता करने की धाराओं में भी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

व्यापारी ने की महिला SI से अभद्रता 

ग्वालियर पुलिस भी पूरे प्रदेश की तरह आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए चैकिंग कर रही है लेकिन कुछ रसूखदार लोग खुद कानून का पालन नहीं करते बल्कि कानून का पालन कराने वाले शासकीय सेवकों के साथ भी अभद्रता करते हैं, ग्वालियर में भी विवेकानंद चौराहे पर एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें एक रसूखदार व्यापारी महिला उप निरीक्षक (ट्रैफिक सूबेदार ) सोनम पाराशर से अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....