उपचुनाव :”महाराज” के गढ़ में होगा कांग्रेस का वार रूम और बेस कैंप, जगह की तलाश

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

मध्यप्रदेश (Madhypradesh) में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by election) कांग्रेस और भाजपा (bjp-congress) दोनों के लिए चुनौती हैं। कांग्रेस इन चुनावों को जीतकर वापस सत्ता में आने की बात कर रही है तो भाजपा को भरोसा है कि उसकी सरकार को कोई खतरा नहीं आयेगा और वो नंबर गेम में कांग्रेस को आगे नहीं निकलने देगी। इस सबके बीच 16 सीटों वाले ग्वालियर चम्बल संभाग में कांग्रेस ने अपनी आँखे जमा ली हैं। उपचुनावों में कांग्रेस की राजनीति ग्वालियर (gwalior) से संचालित होगी। ग्वालियर में पार्टी बेस कैंप (base camp) बनायेगी और यहीं चुनावों के लिए वार रूम (war room) भी होगा। मालूम चला है कि पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (PCC President and former Chief Minister Kamal Nath) करीब एक महीने ग्वालियर में ही रहेंगे और यहीं से सभी सीटों का दौरा करेंगे। इसे देखते हुए स्थानीय नेताओं ने बेस कैंप, वार रूम और कमलनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News