Gwalior News : ग्वालियर में एक ड्राइवर के साथ बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है, आरोपियों ने उसे इतना मारा है कि उसे दो दिन बाद भी होश नहीं आया है , डॉक्टर्स के मुताबिक घायल की हालत गंभीर और नाजुक है, उधर आरोपी फरार हो गए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है, एसपी ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया है।
मामूली बात पर ड्राइवर को बुरी तरह पीटा
जानकारी के मुताबिक माधौगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले ड्राइवर रोहित कुशवाह के साथ तीन युवकों ने बुरी तरह मारपीट की, रोहित इन्हीं में से किसी एक की गाड़ी चलाता है, बताया जा रहा है कि सत्यम भदौरिया नामक युवक ने रोहित को समीक्षा बीयर बार माधव गंज में शराब पिलाने के बहाने बुलाया और यहाँ वो उससे अपनी गाड़ी की चाबी मांगने लगा।
एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर भाग निकले आरोपी
रोहित ने कहा कि वो चाबी मां के पास छोड़ आया, वो बहुत देर तक ये बात कहता रहा लेकिन सत्यम उससे चाबी मांगता रहा इस बीच रोहित की मां उसके और सत्यम के मोबाइल पर लगातार कॉल लगाती रही लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया, बाद में काफी देर बात सत्यम ने रोहित की मां को फोन कर कहा कि रोहित का एक्सीडेंट हो गया है और वो अस्पताल में भर्ती है।
मरणासन्न हालत में घायल अस्पताल में भर्ती
एक्सीडेंट का पता चलते ही रोहित की मां अस्पताल पहुंची तो वहां रोहित बुरी हालत में था उसके शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान थे , सिर में गंभीर चोट थी, वो ना तो बोल पा रहा था और ना होश में था, रोहित की मां ने तत्काल माधौगंज पुलिस को सूचना दी , जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी जुटी तो पता चला कि सत्यम भदौरिया ने अपने साथी बिट्टू तोमर और एक अन्य के साथ मिलकर रोहित को बुरी तरह पीटा है।
दो दिन से बेहोश है, हो सकता है जान को खतरा
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है, अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तीनों फरार आरोपियों पर 10 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि घायल की हालत नाजुक है, आरोपियों की जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा उधर घटना के दो दिन बाद भी रोहित को होश नहीं आया है , वो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, JAH के डॉक्टर्स का कहना है यदि जल्दी ही रोहित को होश नहीं आया तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता है।