सीएम ने डबरा क्षेत्र को दी बड़ी सौगातें, सिंध नदी पर पुल, पिछोर में महाविद्यालय और तहसील, लधेरा बांध निर्माण की घोषणा

डबरा, सलिल श्रीवास्तव| पिछोर क्षेत्र की प्रसिद्ध श्यावर वाली माता मंदिर के प्रांगण में आज एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया| जिसमें 335 करोड रुपए की लागत से बनने वाली वारकरी से जिगनिया नहर का भूमि पूजन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चोहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्र और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सुमन द्वारा किया गया। एक माह के अंदर यह शिवराज सिंह का क्षेत्र में यह दूसरा दौरा है जिसे उपचुनाब से जोड़कर देखा जा सकता|

इस दौरान मंच से क्षेत्र में विकास के कई वायदे भी किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले मध्य प्रदेश में जो योजनाएं चलती थी सभी योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद करवा दिया था लेकिन एक बार फिर हमारी सरकार बनने के बाद सभी योजनाओं को एक बार पुनः चालू कर दिया गया है, चाहे वह संबल योजना हो या मेघावी छात्रों को लैपटॉप देने की व्यवस्था हो सभी योजनाओं को पुनः चालू कर दिया गया है, और इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर को सम्पूर्ण तहसील और कन्या विद्यालय बनाने की भी बात कही| साथ ही कहा कि यदि इमरती देवी आप को फिर से जिताते हो तो जितने भी अधूरे काम है वह सभी पूर्ण हो जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News