कलेक्टर का एक्शन: सुशासन शिविर में एक पटवारी निलंबित, दो की 5-5 वेतन वृद्धियां रोकी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश में इस समय लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सुशासन शिविर (good governance camp) लगाए जा रहे हैं जिससे मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का निराकरण कर दिया जाये। ग्वालियर (Gwalior News) जिले में आयोजित सुशासन शिविर में कलेक्टर को शिकायत मिली कि पटवारी रिश्वत मांगते हैं और नामांतरण भी नहीं करते ग्रामीणों को परेशान करते हैं। कलेक्टर ने तत्काल शिकायत की जांच कराकर एक पटवारी को निलंबित कर उसके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए जबकि दो पटवारियों की 5-5 वेतन वृद्धियां रोकने के आदेश दिए।

चीनौर तहसील के ग्राम बनवार में आयोजित हुए जिला स्तरीय सुशासन शिविर में ग्राम बनवार के निवासियों ने पटवारी द्वारा राजस्व से संबंधित कामों के निराकरण के लिए पैसे मांगने की शिकायत की। इसी तरह ग्राम अमरौल व हिम्मतगढ़ से आए किसानों का कहना था कि हमारे यहाँ के पटवारी द्वारा फौती नामांतरण नहीं किए जा रहे हैं और न ही बी-1 का वाचन किया जाता है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मौके पर ही इन शिकायतों की जांच कराई और शिकायत के तथ्य सही पाए जाने पर तीनों पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भितरवार के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से जारी कराए।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....