ग्वालियर, अतुल सक्सेना| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के लिए कहे गए “आइटम” वाले बयान पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए भाजपा पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि ये चुनावी मौसम है श्राद्ध पक्ष नहीं है कि कौए की तरह कांव कांव करें। कांग्रेस ने कहा कमलनाथ ने ये बात अट्ट हास में कही थी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोनों रविवार को ग्वालियर जिले की अलग अलग विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा में आये थें कमलनाथ ने दिन में डबरा विधानसभा से पार्टी प्रतायशी सुरेश राजे के लिये जनता से समर्थन मांगा लेकिन उन्होंने इस दौरान भाषण देते हुए भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया। कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा दलित महिला और मध्यप्रदेश की बहन बेटियों का अपमान कहकर कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ,सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं ने कमलनाथ पर बड़े हमले किये।
भाजपा के हमले के बाद कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं ग्वालियर चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट कर भाजपा पर पलटवार किया है । मिश्रा ने लिखा ” इमरती देवी के प्रति चुनावी भाषण में श्री कमलनाथ द्वारा अट्टहास में कही गई बात को लेकर CM सहित अन्य भाजपाई महिलाओं के सम्मान का राग अलापने लगे। ये चुनावी मौसम है श्राद्ध पक्ष नहीं कि कौए की तरह कांव कांव करें। राजगढ़ में महिला कलेक्टर को लेकर आपका महिला सम्मान कहाँ खो गया था?
इमरती देवी के प्रति चुनावी भाषण के दौरान श्री कमलनाथ द्वारा अट्टहास में कही गई बात को लेकर CM सहित अन्य भाजपाई महिलाओं के सम्मान का राग अलापने लगे,यह चुनावी मौसम है,श्राद्धपक्ष नहीं जो कौवे की तरह कांव-कांव करें!राजगढ़ में महिला कलेक्टर को लेकर आपका महिला सम्मान कहाँ खो गया था? pic.twitter.com/zfw7XbRgeM
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 18, 2020