विधायक की IAS अफसरों को नसीहत, आपके पास परफॉर्मेंस के लिये 30 साल, हमारे पास पांच

प्रवीण पाठक

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) शहर के विकास के लिए बैठे प्रशासनिक अधिकारियों को कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) ने आईना दिखा दिया। विधायक ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकों में तय बिंदुओं को बदले जाने और बार बार विकास योजनाएं बदले जाने पर नाराज जताई। विधायक ने संभाग आयुक्त, कलेक्टर, निगम कमिश्नर जैसे IAS अधिकारियों से कहा कि यदि सब कुछ आप लोगों को ही तय करना है तो हमें फाईल दिखा दिया करें हम दस्तख़त कर दिया करेंगे। विधायक पाठक ने नसीहत देते हुए कहा कि आप लोगों को अपना परफॉर्मेंस दिखाने के लिए 25 से 30 साल मिलते हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों के पास केवल पांच साल ही होते हैं।

योजनाएं बदलने से अवरुद्ध होता है विकास
ग्वालियर संभाग आयुक्त कार्यालय मोती महल के मान सभागार में आज ग्वालियर शहर के विकास को लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मई 2018 की बैठक का पालन प्रतिवेदन पढ़ा गया अर्थात 2018 के बाद उन विषयों पर आज दो साल बाद ये बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक, डॉ सतीश सिंह सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। अधिकारियों ने जैसे ही विकास को लेकर अपनी बात रखी कांग्रेस विधायक ने सवाल किया कि आप लोग बार बार योजनाएं बदल देते हैं जिससे विकास अवरुद्ध होता है। पहले आपने कहा कि स्वर्ण रेखा में साफ पानी बहायेंगे, नाव चलाएंगे, फिर कहा कि कि इसपर एलिवेटेड सड़क बनाएंगे, फिर कहा कि उसपर मेट्रो चलाएंगे। अरे भाई आप एक बार ही तय कर लीजिये कि आप करना क्या चाहते हैं। बार बार प्लानिंग चेंज करने से विकास रुकता है। विधायक ने कहा कि सरकार से एलिवेटेड रोड के लिए 850 करोड़ कि स्वीकृति आ गई लेकिन सरकार के पास 80 करोड़ भी नहीं है, आपने एक बड़ा हाथी हमारे माथे फिर बांध दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News