ASP car hit by a car : ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, एडिशनल एसपी गजेन्द्र वर्धमान की गाड़ी को एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी , घटना उस समय हुई जब ड्राइवर (आरक्षक) गाड़ी का टायर बदल रहा था, पीछे से आये तेज रफ़्तार कंटेनर ने गाड़ी चढ़ा दी जिसकी चपेट में आकर ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं गाड़ी में बैठे एडिशनल एसपी, उनकी पत्नी और दो बच्चे चोटिल हो गए।
रात करीब 3 बजे हुए हादसा, परिवार सहित ग्वालियर लौट रहे थे ASP
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में पदस्थ एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान अपने घर से ग्वालियर के लिए परिवार सहित वापस आ रहे थे, वे अपनी फोर्च्युनर प्राइवेट गाड़ी में थे, रात करीब 3 बजे घाटीगांव क्षेत्र में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया तो उनकी गाड़ी का ड्राइवर आरक्षक अजय वास्केल टायर बदलने के लिए नीचे उतरा।
डिक्की में स्टेपनी रख रहा था सिपाही तभी पीछे से घुस गया कंटेनर
सिपाही ने गाड़ी का टायर बदल लिए और फिर उसे गाड़ी की डिक्की खोलकर रखने लगा तभी एक तेज रफ़्तार कंटेनर ने गाड़ी में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एडिशनल एसपी की कार करीब पचास फीट दूर तक चली गई , उसमें बैठे एडिशनल एसपी गजेन्द्र वर्धमान, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे चोटिल हो गए।
इलेक्ट्रोनिक गुड्स भरा कंटेनर भिवंडी से गाजियाबाद जा रहा था, जब्त, ड्राइवर फरार
एडिशनल एसपी ने तत्काल घाटीगांव थाने को सूचना दी तब तक कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, घाटीगांव थाने का स्टाफ वहां पहुँचा तब तक सिपाही अजय की मौत हो चुकी थी, एडिशनल एसपी और उनके परिवार को दुर्घटना में मामूली चोटें, लेकिन वे बाल बाल बच गए। घाटी गाँव एसडीओपी शेखर दुबे ने बताया कि कंटेनर भिवंडी से गाजियाबाद जा रहा था उसमें इलेक्ट्रोनिक गुड्स भरे हुए हैं, उसे जब्त कर लिया है।
एसपी धर्मवीर यादव सहित पूरे पुलिस स्टाफ ने जताया दुःख
आपको बता दें कि मृतक ड्राइवर सिपाही अजय वास्केल करीब 32 साल का था वो धार जिले का रहने वाला था और 2018 में पुलिस विभाग ज्वाइन किया था, पुलिस ने इस हादसे की सूचना उसके परिवार को दी है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव सहित पुलिस पुलिस विभाग ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से कंटेनर चलाने पर मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट