भोपाल-जबलपुर के बाद ग्वालियर में कर्फ्यू, प्रशासन अलर्ट

ग्वालियर//अतुल सक्सेना।

ग्वालियर जिले में 31 मार्च तक घोषित टोटल लॉक डाउन के बीच जिला प्रशासन ने 24 मार्च को दोपहर 4 बजे से 25 मार्च रात 12 बजे तक के लिए कर्फ्यू घोषित कर दिया है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने ये आदेश हालातों की समीक्षा के बाद लिया है।

कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन ने 23 मार्च से31 मार्च तक जिले में टोटल लॉक डाउन घोषित किया है। मंगलवार को कलेक्टर ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रशासन के पास जो फीड बैक मिला उसमें बताया गया कि प्रतिबंध के बावजूद लोग सड़कों पर निकालना बंद नहीं कर रहे।

इसी बीच जिला अस्पताल में भर्ती ग्वालियर के चेतकपुरी में रहने वाले 32 साल के युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 24 मार्च दोपहर 4 बजे से 25 मार्च रात 12 बजे तक कर्फ्यू घोषित करदिया इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को घर से निकलना प्रतिबंधित रहेगा।

भोपाल-जबलपुर के बाद ग्वालियर में कर्फ्यू, प्रशासन अलर्ट


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News