खेलते समय पानी के गड्डे में गिरा आठ वर्षीय मासूम, बचाने गए पिता की भी मौत

Amit Sengar
Published on -

डबरा/सलिल श्रीवास्तव। माता पिता के लिए बच्चे ही उनका संसार होते हैं यदि बच्चों पर कोई मुसीबत आए, तो वह एक पल भी जाया ना करते हुए उस मुसीबत से उन्हें निकालने का प्रयास करते हैं। भले ही उसमें उनकी जान ही क्यों ना चली जाए ऐसा ही कुछ करहिया थाना क्षेत्र के मेहगांव में आज घटा जहां पानी के गड्ढे में अपने 8 साल के बच्चे को डूबता देख पिता उस गड्ढे में कूद गया और दोनों की जान चली गई, घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़े…थाने में हनुमान चौखट पर बाबा, मामला सुलझाने में लगी पुलिस

MP

आपको बता दें कि करहिया थाना क्षेत्र के मेहगांव गांव में खेत में मकान बन रहा था। इसके लिए लैट्रिन का गड्ढा खोदा गया था जिसमें आज उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब खेलते खेलते 8 वर्षीय बालक आरव जोगी गड्ढे में गिर पड़ा पड़ोस में ही खड़े पिता को जब जानकारी लगी, की आरव गड्ढे में गिर गया है, तो 30 वर्षीय पिता सोनू जोगी बिना सोचे समझे उस गड्ढे में अपने मासूम बच्चे को बचाने कूद गया पर नियति को कुछ और ही मंजूर था।

यह भी पढ़े…इस बार इस दिन मनाई जाएगा अक्षय तृतीया, ये कार्य करना होगा शुभ, जाने शुभ मुहूर्त

हादसे में ना तो आरव बच सका और ना ही सोनू घटना की जानकारी तत्काल करहिया थाना पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की सहायता से दोनों शवों को गड्ढे से बाहर निकलवाया फ़िलहाल घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, सोनू की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि उसके पास ना तो पति बच्चा है, और ना माँ कहने बाला आरव।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News