कुल्हाड़ी से गला काटकर दलित व्यक्ति की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Published on -
Dalit-man-murder-from-axe-in-dabre

डबरा। कपिल शर्मा।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक दलित व्यक्ति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृत व्यक्ति की पहचान अंबेडकर भवन के चौकीदार  रामदास जाटव के रुप में हुई है। वारदार से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद दलित समज के लोग वहां जमा हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा दिया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या करने वाली की तलाश में जुट गई है। 

हम आपको बता दें आज तड़के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम सहराई में उस समय सनसनी फैल गई जब एक वृद्ध रामदास जाटव जो की नबनिर्मित अम्बेडकर भवन पर चौकीदार था  जिसकी  किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से निर्मम तरीके से गला काट कर हत्या कर दी जब इस बात की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची जहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट के द्वारा पूरी घटना को तफ्तीश की की गई और डॉग स्क्वाड से आरोपियों का ढूंढने का प्रयास किया गया तो व्हीं घटना की जानकारी मिलते ही  दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में मोके पर पहुंचगये मृतक के पुत्र के द्वारा दो नामजद संदेही आरोपी मनोज रावत वार्ड पार्षद व पवन रावत ठेकेदार के खिलाफ हत्या का नामजद  अपराध  दर्ज कर लिया गया है तो वहीं परिजनों का आरोप है बुजुर्ग चौकीदार की ठेकेदारों पार्षद  ने करीब डेढ़ साल से पैसा नहीं दे रहे थे उसको लेकर 2 दिन पूर्व कहासुनी भी हुई थी फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है हत्या की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच  में जुटी हुई है इस घटना के बाद दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त दिखाई दे रहा है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News