ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
26/11 आतंकी हमले पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की नई किताब के बाद ये मुद्दा फिर से गरमा गया है। किताब प्रकाशित होने के बाद भाजपा के दो प्रवक्ताओं ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हमले का हैंडलर बताया है। दिग्विजय सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वे दोनों प्रवक्ताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजेंगे।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी किताब “लेट मी से इट नाऊ” में 26/11 के हमले का विस्तार से वर्णन किया है। जिसके बाद से नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं जीवीएल नरसिंहम और अमित मालवीय ने किताब के आधार पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आतंकवादी हमले का हैंडलर बताया है। इस आरोप के बाद दिग्विजय सिंह तिलमिला गए हैं। गुरुवार को ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि में 26/11 हमले का हैंडलर था तो अब तक मुझे पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई जबकि केंद्र में भाजपा की 6 साल से सरकार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि मुझपर कार्रवाई करें। दिग्विजय ने कहा कि मैं इन दोनो प्रवक्ताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेज रहा हूँ।