पाक से सांस्कृतिक संबंध तोड़ने के लिए पीएम कार्यालय और गृह विभाग से होगी चर्चा : केंद्रीय मंत्री

Discussion-from-PM-office-and-home-department-to-break-cultural-relations-with-Pak

ग्वालियर।  केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ग्वालियर में कहा कि पुलवामा हमले के बाद से जिस तरह से दुनिया के तमाम बड़े देश भारत के साथ खड़े हैं उससे पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सांस्कृतिक संबंध तोड़ने के फैसला पीएम कार्यालय और गृह विभाग  लेगा। 

ग्वालियर में एक कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलवामा में कायराना हरकत के बाद पाकिस्तान को अभी भारत के कूटनीतिक जवाब दिया है जल्दी ही हमले का माकूल जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 1962 के बाद से चीन ने भारत की तरफ कंकड़ भी नहीं फैंका उसको भारत की सैन्य और कूटनीतिक शक्तियों का अहसास है। उसे पता है कि भारत एक उभरती हुई शक्ति है और अंतर राष्ट्रीय बाजार में भी उसकी धाक है। अब पाकिस्तान को भी ये समझना होगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News