ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पति – पत्नी (Husband Wife) के बीच का रिश्ता प्यार, विश्वास, सहयोग और सम्मान का होता है लेकिन यदि इस रिश्ते के बीच कुछ ऐसी बातें आ जाएं जो रिश्ते को कलंकित करने लगें तो मामला घर की चार दीवारी से निकलकर पुलिस थाने पहुँच जाता है।
ग्वालियर पुलिस के पास भी एक ऐसा ही मामला पहुंचा है। एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया कि एक महिला ने कोतवाली थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। FIR में महिला ने पति पर मारपीट और अप्राकृतिक सेक्स (Unnatural Sex) की डिमांड के आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें – कटनी में पुलिस-दबंगों ने गांव वालों को पीटा, बच्चियों और महिलाओं पर किया जुल्म, लोगों ने जंगल में ली शरण, जानें
पुलिस ने बताया कि महिला अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना की शिकायतें दर्ज करा चुकी हैं लेकिन उसमें उसका राजीनामा हो गया था , लेकिन अब उसने पति के खिलाफ इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्जा कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – Gwalior News : मतगणना की तैयारियां पूरी, 816 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
बताया जा रहा है कि महिला पति की डिमांड से परेशान होकर शिंदे की छावनी क्षेत्र में उससे अलग रह रही है। पति कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज में रहता है। पुलिस महिला की तीनों एफआईआर के आधार विवेचना कर आरोपी पति जानकारी जुटा रही है।