शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, ब्रीथ एनालाइजर से होगी चेकिंग

drink-and-drive-on-new-year-police-will-do-checking-

ग्वालियर। साल 2018 को जाने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं । इसके स्वागत के लिए शहर के होटल्स ने विशेष इंतजाम किये हैं। लेकिन पुलिस ने आगाह किया है कि कहीं भी स्थिति बिगड़ी तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा साथ ही शराबी वाहन चालकों पर विशेष नजर रहेगी। 

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर 31 दिसंबर की रात यानि आज रात पुलिस खासतौर से चौकन्नी रहेगी। इसकी निगरानी उन होटल्स और रेस्टोरेंट्स पर रहेगी जहाँ रात 12 बजे के बाद तक नए साल का जश्न होने वाला है। मोबाइल वेन लगातार गश्त करेगी। तीन सवारी दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई होगी। ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की रात हवालात में कटेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News