शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, ब्रीथ एनालाइजर से होगी चेकिंग

Published on -
drink-and-drive-on-new-year-police-will-do-checking-

ग्वालियर। साल 2018 को जाने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं । इसके स्वागत के लिए शहर के होटल्स ने विशेष इंतजाम किये हैं। लेकिन पुलिस ने आगाह किया है कि कहीं भी स्थिति बिगड़ी तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा साथ ही शराबी वाहन चालकों पर विशेष नजर रहेगी। 

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर 31 दिसंबर की रात यानि आज रात पुलिस खासतौर से चौकन्नी रहेगी। इसकी निगरानी उन होटल्स और रेस्टोरेंट्स पर रहेगी जहाँ रात 12 बजे के बाद तक नए साल का जश्न होने वाला है। मोबाइल वेन लगातार गश्त करेगी। तीन सवारी दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई होगी। ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की रात हवालात में कटेगी। 

शहर के होटल्स और क्लबों ने अलग अलग थीम पर नए साल के कार्यक्रम रखे हैं कहीं मुंबई से डांसर्स आ रहीं है तो कहीं लोकल कलाकार शहरवासियों का मनोरंजन करेंगे। शराब पीने को शौक मानने वालों और नए साल का सबसे जरुरी रिवाज मानने वालों के लिए होटल्स और क्लबों में महँगी शराब के विशेष इंतजाम  किये गए हैं ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News