डंपर से टक्कर मारने के बाद पुलिस पर जमाई धौंस, चालक बोले- फूफा हैं दारोगा

Published on -
dumper-hit-railway-crossing-gate-in-gwalior

ग्वालियर। गिट्टी से भरे एक ओवरलोड डंपरने बीती रात बानमोर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के गेट में टक्कर मार दी। जिससे गेट टूट गया। हादसा होते ही RPF ने डंपर चालक को पकड़ लिया और डंपर जब्त कर लिया। लेकिन डंपर पर ASI श्रीकृष्ण गुर्जर का नाम और मोबाईल नंबर और मप्र पुलिस लिखा था जिसकी धौंस चालक बताने लगा। 

जानकारी के अनुसार डंपर शनिचरा के पास स्थित खदान से पत्थर की गिट्टी भरकर ला रहा था और वो गोले का मंदिर होते हुए जा रहा था। RPF ने जब जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि डंपर उसके पिता और फूफा साझेदारी में डंपर चलाते हैं , ASI श्रीकृष्ण गुर्जर गोले का मंदिर थाने में पदस्थ हैं । डंपर चूँकि शनिचरा से गोले का मंदिर थाना होकर निकलता है इसलिए कोई रोकटोक ना हो इसलिए नाम नंबर और मप्र पुलिस लिखवा लिया। RPF के मुताबिक ASI डंपर छुड़वाने के लिए आये थे लेकिन हमने ड्राइवर पर रेलवे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालाँकि गोला का मंदिर थाने में पदस्थ ASI श्रीकृष्ण का कहना हैं डंपर उनके साले का है। पता नहीं उसने मेरा नाम और नंबर क्यों लिखवा दिया है। मैं कई बार उसे रोक चुका हूँ अब मैं हटवा दूंगा। उधर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने इसे सेवा नियमों का उल्लंघन मानते हुए ASI के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News