ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर शहर (Gwalior News) में विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं के साथ साथ सड़कों का भी जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा को भी एक सौगात सरकार से मिली है लेकिन इस सौगात के पीछे ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) का अथक प्रयास जुड़ा है।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित “बेटी बचाओ तिराहा” से लोहार पुलिया सिकंदर कंपू तक शीघ्र ही डस्ट फ्री फोरलेन रोड के निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की पहल पर सरकार ने इस फोरलेन रोड के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है और वर्ष 2022-23 के बजट में भी इसके लिए राशि का प्रावधान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – आखिर क्यों कहा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने, मुझे “द कश्मीर फाइल्स” मूवी देखने की जरूरत नही
सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद विधायक प्रवीण पाठक ने आज सोमवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ओम हरि शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी बी के त्रिपाठी के साथ सड़क का निरीक्षण किया और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने के लिए चर्चा की और निर्देश दिए ।
ये भी पढ़ें – MP News : इस दिन लॉन्च होगी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, 29 को रोजगार दिवस
आपको बता दें कि “बेटी बचाओ तिराहा” से लोहार पुलिया सिकंदर कंपू तक लगभग 3.50 करोड रुपए की लागत से बनने वाली लगभग 2.20 किलोमीटर लंबी इस डस्ट फ्री फोरलेन रोड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) लगभग एक महीने में तैयार हो जाएगी जिसके बाद अगले 3 महीने में निर्माण कार्य दिखना शुरू होगा।
ये भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी
विधायक प्रवीण पाठक एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि वे इस रोड के लिए पिछले दो वर्ष से लगातार प्रयासरत थे। इस रोड के बन जाने से सिकंदर कंपू का संपूर्ण क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में जुड़ जाएगा एवं इस क्षेत्र की काफी बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं खुद को नेता नहीं दक्षिण का बेटा मानता हूँ. लोगों की सेवा ही मेरा लक्ष्य है।