Video : गणतंत्र दिवस समारोह में भावुक हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मां के चरणों में सिर झुकाकर कही ये बड़ी बात

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 74वे गणतंत्र दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को समारोह में सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियां, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक व्यायाम व डॉग शो भी आकर्षण का केन्द्र रहे।

Republic Day 2023 : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) की कार्यशैली की चर्चे सोशल मीडिया में बने ही रहते हैं, आज एक बार फिर वे चर्चा में है, इस बार उनकी जिस वजह से हो रही है वो है उनकी भावुकता। आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, इसी दौरान वे अचानक अपनी सीट से उठे और मां के चरणों में सिर रख दिया, अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद अधिकारी चौंक गए, 15 सेकंड का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Video : गणतंत्र दिवस समारोह में भावुक हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मां के चरणों में सिर झुकाकर कही ये बड़ी बात

कभी नाले नाली साफ़ करना, कभी सार्वजानिक टॉयलेट साफ़ करना, कभी किसी बुजुर्ग के क़दमों में सिर झुका लेना, कभी मंच से जनता को साष्टांग दंडवत करना ये सब ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर की आदत में है लेकिन आज जब उन्होंने अपनी मां के चरणों में सिर रखा तो वे भावुक दिखाई दिए।

Video : गणतंत्र दिवस समारोह में भावुक हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मां के चरणों में सिर झुकाकर कही ये बड़ी बात

ग्वालियर जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम एसएएफ मैदान में था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे, इस समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मां सुधा तोमर भी शामिल हुई, कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक अपनी सीट से उठे और पास में बैठीं अपनी मां के आगे घुटनों के बल बैठकर उनके कदमों में सिर रख दिया और फिर उठकर अपनी सीट पर बैठ गए।

Video : गणतंत्र दिवस समारोह में भावुक हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मां के चरणों में सिर झुकाकर कही ये बड़ी बात

अचानक हुए इस घटनाक्रम को मंत्री के आसपास मौजूद लोग ही देख पाए, जिन सरकारी अधिकारियों ने ये द्रश्य देखा अवाक् रह गए, झंडा फहराने के बाद जब मीडिया में मंत्री जी से सार्वजानिक जगह पर मां के चरणों में सिर रखने पर सवाल पूछा तो भावुक होते हुए उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि – ये मेरा सौभाग्य है कि उनके आशीर्वाद से आज मुझे अपने ही शहर में अपनों के बीच गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने का ये सुअवसर प्राप्त हुआ है।”

Video : गणतंत्र दिवस समारोह में भावुक हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मां के चरणों में सिर झुकाकर कही ये बड़ी बात

आपने  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मां के चरणों में बैठे और मां के पैर छूते हुए आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है, 15 सेकंड के ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है और तारीफ  बटोर रहा है।