कंजरों के डेरों पर छापा, आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की कच्ची शराब

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| लॉक डाउन (LOckdown) में प्रतिबंध के बावजूद हाथ भट्टी की कच्ची शराब (alcohol) बनाने वाले अवैध शराब कारोबारी चोरी छिपे अपना धंधा कर रहे हैं । ऐसे ही अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी संदीप शर्मा (Assistant Commissioner Excise sandeep sharma) के मुताबिक विभाग को सूचना मिली थी कि शहरी सीमा से लगे मोहनपुर गाँव के पास कंजरों के डेरों पर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बन रही है और इसे गाँवों में सप्लाई किया जा रहा है।

आबकारी पुलिस (Excise Police) ने यहाँ जब छापा मारा तो यहाँ कोई व्यक्ति तो नहीं मिला लेकिन हजारों लिटर मात्रा में गुड़ लहान मिला जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया इसके अलावा पुलिस को यहाँ तैयार हजारों लिटर कच्ची शराब ड्रमों में भरी मिली जिसे विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत करीब 35 लाख है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News