किसानों के चक्काजाम का डबरा में दिखा व्यापक असर, अन्य दल के नेता भी समर्थन में आये

डबरा, सलिल श्रीवास्तव| देश में लंबे समय से जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) का व्यापक असर डबरा (Dabra) में लगातार देखने को मिलता रहा है| आज प्रदेश व्यापी चक्काजाम के आवाहन के तहत डबरा और भितरवार क्षेत्र के किसानों ने एनएच 44 ग्वालियर झांसी हाईवे पर सिमरिया टेकरी के पास जाम लगा दिया| जाम की सूचना पर प्रशासन पहले से ही सतर्क बना हुआ था यही कारण रहा कि रूट को डाइवर्ट किया गया तो आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया|

चक्का जाम में किसानों द्वारा किसान विरोधी बिल को लेकर जमकर नारेबाजी की गई, सबसे बड़ी बात किसानों के साथ-साथ कई अन्य संगठन भी जाम स्थल पर पहुंचे | जिसमें डबरा से कांग्रेसी विधायक सुरेश राजे भी शामिल रहे। इस पूरे आंदोलन में किसानों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जाम किया गया सबसे बड़ी बात मुख्य मार्गों पर आने वाली एंबुलेंस को बाकायदा रास्ता दिया गया, ताकि गंभीर मरीज अपने इलाज को जा सके|

वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को जाम के दौरान वापस जाना पड़ा। धरना स्थल पर किसानों के साथ डबरा विधायक सुरेश राजे ने मोदी सरकार पर स्पष्ट तौर पर आरोप लगाए | उन्होंने कहा कि मोदी जी इस बिल को वापस लेने के लिए इसलिए नहीं झुक रहे क्योंकि उनके पास evm है जब उनसे पूछा कि अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार कैसे हैं तो उनका कहना था कि उन्हें सिर्फ केंद्र की सरकार बचानी थी इसीलिए कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयुक्त किसान आंदोलन के मध्य चुनाव मतपत्रों से करने की बात की घोषणा करते हैं तो मोदी जी स्वत: ही इस बिल को वापस ले लेंगे| नहीं तो उन्हें आगामी चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश में डबरा किसान आंदोलन का केंद्र बन चुका है पिछले विधानसभा चुनाव में भी यहां के किसानों ने लगातार विरोध किया था जिसका खामियाजा डबरा विधानसभा सीट से भाजपा को हार का मुंह देख कर भुगतना पड़ा था उसके बाद लगातार डबरा में आंदोलन मुखर होता दिख रहा है | एक किसान की मौत भी इस आंदोलन के दौरान हो चुकी है, जिसे क्षेत्रीय किसान शहीद का दर्जा दे रहे हैं | फ़िललाल डबरा क्षेत्र इस आंदोलन का केंद्र बन चुका है आंदोलन को लेकर कोई भी घोषणा होने पर प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद होता दिखाई पड़ता है| आज भी जाम को लेकर प्रशासन ने पुख़्ता इंतज़ाम किये थे साथ ही किसान नेताओं से चर्चा करके तय किया था कि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News