जयारोग्य हॉस्पिटल ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में लगी आग, एक की मौत, सात गंभीर घायल, आग पर पाया काबू

आनन फानन में वहां मौजूद स्टाफ द्वारा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इसी दौरान एक मरीज की मौत हो गई जबकि 7 मरीज गंभीर हो गए हैं। पढ़ें विस्तार से पूरी खबर...

Sanjucta Pandit
Updated on -

Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिलेसे इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर के ICU वार्ड में अचानक से आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई है। आनन फानन में वहां मौजूद स्टाफ द्वारा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इसी दौरान एक मरीज की मौत हो गई जबकि 7 मरीज गंभीर हो गए हैं। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

10 मरीज थे एडमिट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे की है, जब AC का कंप्रेशर फटने से यह बड़ा हादसा हो गया। उस वक्त आईसीयू वार्ड में कुल 10 मरीज भर्ती थे। वहीं, जिसकी जान गई है, उसे तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था जोकि वेंटीलेटर की सपोर्ट पर था, जबकि बाकी के 9 पेशेंट को न्यूरोलॉजी के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जैसे ही आग लगी अस्पताल परिसर में मौजूद मेडिकल स्टाफ द्वारा अग्निशमन यंत्र से आप पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लेकिन तब तक फाल्स सीलिंग और एक बेड आपकी चपेट में आ चुका था।

डीन ने दी ये जानकारी

घटना को लेकर जी आर मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि आगजनी की घटना पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है वही मृतक की पहचान आजाद खान के रूप में की गई है, जिसका 3 दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसके अलावा, आईसीयू वार्ड में राजकुमार सिंह, राहुल कुशवाहा, प्रीति गौड़, रजनी राठौर, बृजेंद्र कुमार, शैलेंद्र चौहान भर्ती थे। फिलहाल, स्थिति काबू में है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News