ग्वालियर में पटाखों पर प्रतिबंध: पूर्व मंत्री पवैया ने कहा – मन व्यथित, चैंबर ने बताया हास्यास्पद, दी चेतावनी

Sanjucta Pandit
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना । दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस की रात आये ग्वालियर में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश का विरोध हो रहा है। व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इसे हास्यास्पद बताया है और कार्यवाही होने पर सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है तो वहीं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने एक ट्वीट कर कहा है कि इस आदेश के बाद मन व्यथित है।

ग्वालियर में पटाखों पर प्रतिबंध: पूर्व मंत्री पवैया ने कहा - मन व्यथित, चैंबर ने बताया हास्यास्पद, दी चेतावनी

ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा कल 22 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के 2015 के आदेश और उस आधार पर मप्र शासन के 2021 के आदेश के आधार पर ग्वालियर नगर निगम सीमा में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने और नगर निगम सीमा के बाहर रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति का आदेश जारी किया है। दिवाली से ठीक पहले इस तरह के आदेश पर लोग सवाल खड़े करने लगे । गौरतलब है कि शनिवार को एडीएम ने आदेश जारी किया जबकि शुक्रवार तक पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस जारी किये गए।

आदेश निकलने के बाद व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था मप्र चैंबर और कॉमर्स ने इसे तुगलकी आदेश बताते हुए विरोध जताया। चैंबर अध्यक्ष विजय गोयल, मानसेवी सचिव डर प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बयान जारी कर आदेश को गैर व्यावहारिक और हास्यास्पद बताया और चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही हुई तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

पदाधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और वो उसे निभाता भी है लेकिन इस तरह से दिवाली से ठीक पहले इस तरह का आदेश ना सिर्फ व्यापारियों के लिए परेशानी पैदा करने वाला है बल्कि आम शहरी के लिए भी टेंशन वाला है। चैंबर ने कहा कि सरकार या जिला प्रशासन को शहर में उड़ती धूल से पर्यावरण को हो रहा नुकसान दिखाई नहीं देता लेकिन एक दिन की अतिशबाजी दिखाई दे रही है चैंबर ने इस तुगलकी आदेश को वापस लेने की मांग की है।

उधर पूर्व मंत्री एवं प्रखर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने भी जिला प्रशासन के इस आदेश का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – ग्वालियर में पटाखे पर प्रतिबंध के आदेश से मन व्यथित है, हिंदू संस्कृति के विरुद्धएनजीओ द्वारा बनाये जा रहे वातावरण का ये नतीजा है। वरिष्ठ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अदालत का सम्मान भी रहे और परंपराओं का अखंड दीप भी न बुझे। मध्य मार्ग खोजने की आवश्यकता है। एक दिन की ध्वनि से नहीं, मानवता तो संस्कृति मिटने से संकट में पड़ेगी।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने शनिवार शाम पहले एक आदेश निकाला जिसमें पूरे जिले में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश थे लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद संशोधित आदेश निकालकर ग्वालियर नगर सीमा में पूरी तरह प्रतिबंध और नगर निगम सीमा के बाहर रात 8 बजे से 10 बजे तक केवल ग्रीन पटाखे चलाने के निर्देश दिये । आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सभी एसडीएम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी गई। बहरहाल अब देखना ये है शहर में अतिशबाजी की दुकाने लगी हैं,व्यापारी बेच रहे है, बहुत से लोग खरीद चुके हैं अब ऐसे में लगभग 16 लाख की आबादी वाले ग्वालियर जिले में इस आदेश का पालन प्रशासन कैसे करा सकेगा।

यह भी पढ़ें – इंडिया की जीत के लिए मुस्लिम भाइयों ने कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर मांगी दुआ


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News