ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) ने लॉकडाउन (Lockdown) में होने वाली कालाबाजारी (Black Marketing) पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को हिदायत दी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) से कहा कि लॉकडाउन के नाम पर आवश्यक वस्तुओं की मनमानी कीमतेें वसूलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाना चाहिए।
ग्वालियर में बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरुवार 15 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर छूट रहेगी बाकी बाजार बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें – कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद बोले शिवराज सिंह चौहान- इस फैसले पर कर रहे है विचार
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कद्दावर भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) ने कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) के फैसले के बीच ग्वालियर कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर उन्हें सुझाव दिया कि कोरोना कर्फ्यू या लॉक डाउन में नागरिकों की मजबूरी का लाभ उठाकर आवश्यक वस्तुओं के दाम कई गुना वसूलने की शिकायतें मिलती हैं। उन्होंने कहा कि किराना के बड़े प्रतिष्ठानों पर कीमतों की निगरानी की जाये और सब्जी मंडियों में भी उपभोक्ताओं से दामों की मनमानी रोकी जाये। श्री पवैया ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो ऐसे समाज विरोधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो ताकि संकट काल में कृत्रिम मंहगाई से शासन की अनावश्यक बदनामी न हो।
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya)ने यह भी कहा कि जो लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं या अनिवार्य आवागमन वाले नागरिक हों, उन्हें समझाइश दी जाये, अपमानित न किया जाये। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अमले के प्रयास अभिनंदनीय है लेकिन लॉकडाउन के नाम पर भयादोहन कर रोजमर्रा की वस्तुओं की मनमानी कीमते वसूलने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई वक्त की जरुरत है।
कोरोना संकट काल में मुख्यमंत्री जी व प्रशासनिक अमले का अथक परिश्रम अभिनंदनीय है ।लेकिन,लॉकडाउन के नाम पर भयादोहन कर ज़रूरी रोज़मर्रा की वस्तुओं की मनमानी क़ीमतें वसूलने वाले तत्वों पर सख्त कार्यवाही वक़्त की ज़रूरत है ।
— Jaibhan Singh Pawaiya ( मोदी का परिवार ) (@PawaiyaJai) April 14, 2021